लीबिया के एक अन्य नेता अली अब्दसालम तरेकी ने मुअम्मर गद्दाफी का साथ छोड़ दिया है और पिछले दो दिनों में दो लोगों ने उनका साथ छोड़ दिया है जिससे इस तरह की आशंका पैदा हो गयी है कि कुछ और लोग ऐसा कर सकते हैं.
गद्दाफी के साथ कई दशकों तक काम करने वाले पूर्व विदेश मंत्री और संयुक्त राष्ट्र महासभा के पूर्व अध्यक्ष तरेकी ने विपक्षी वेबसाइटों पर यह घोषणा की और कहा, ‘स्वतंत्रता और लोकतांत्रि व्यवस्था हमारा अधिकार है.’ अरबी चैनल अल जजीरा ने खबर दी है कि गद्दाफी की खुफिया सेवा के प्रमुख और संसद के अध्यक्ष ट्यूनीशिया भाग गये हैं.
कुछ अरबी अखबारों ने कहा कि लीबिया पॉपुलर कमिटी के प्रमुख मोहम्मद अबु अल कासिम अल जावी साथ छोड़ने वालों में शामिल है जबकि शीर्ष तेल अधिकारी शोकीर घानेम के साथ छोड़ने की खबरों की पुष्टि नहीं हुई है. अल जजीरा ने कहा कि ये अधिकारी उस समूह का हिस्सा हैं जो ट्यूनीशिया चले गये और वहीं रहने का निर्णय किया है.
हाईप्रोफाइल विदेश मंत्री मूसा कोसा द्वारा गद्दाफी का साथ छोड़ने के बाद ऐसे मामले बढ़े हैं. लीबिया में बागियों की हत्या में उनकी भूमिका के लिये उन्हें ‘मौत का दूत’ कहा जाता था.