scorecardresearch
 

प्रमुख सैन्‍य कमांडरों ने 2 साल में बर्बाद किए करोड़ों: ऑडिट रिपोर्ट

रक्षा मंत्रालय की एक आंतरिक ऑडिट रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि साल 2009 से 2011 के बीच थलसेना के छह कमांडरों की ओर से किए गए खर्च से 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है.

Advertisement
X

रक्षा मंत्रालय की एक आंतरिक ऑडिट रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि साल 2009 से 2011 के बीच थलसेना के छह कमांडरों की ओर से किए गए खर्च से 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है.

Advertisement

रिपोर्ट में यह बात सामने आने के बाद रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने खर्चों पर सख्त नियंत्रण एवं संतुलन का आदेश दिया है. बहरहाल, थलसेना ने खरीद में हुए 100 करोड़ के नुकसान की बात से इनकार कर इस बात पर जोर दिया कि किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं हुआ है.

रक्षा मंत्रालय ने रक्षा खातों के नियंत्रक को आदेश दिया था कि वह थलसेना कमांडरों की ओर से किए गए खर्चों की जांच करे. गौरतलब है कि थलसेना कमांडरों को सैनिकों के लिए बहुत जरूरी साजो-सामान खरीदने के लिए 125 करोड़ रुपए तक खर्च करने का अधिकार है.

अपने विभागों के तहत वित्तीय कुप्रबंधन को गंभीरता से लेते हुए रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने खर्चों पर सख्त नियंत्रण एवं संतुलन के आदेश दिए हैं.

Advertisement
Advertisement