लीबिया की सत्ता से बेदखल किए गए मुअम्मर गद्दाफी ने कहा कि है कि वह अभी भी देश में हैं और लड़ते हुए शहीद होने के लिए तैयार हैं. एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.
सरकारी टेलीविजन चैनल 'अलीबिया टीवी' के मुताबिक गद्दाफी समर्थकों का अंतिम गढ़ बने वालिद शहर में एक स्थानीय रेडियो पर प्रसारित अपने भाषण में गद्दाफी ने कहा, 'नायकों ने प्रतिरोध किया है और वे शहीदों की तरह मरे हैं और हम भी इसी शहादत की प्रतीक्षा कर रहे हैं.'
ज्ञात हो कि राजधानी त्रिपोली के दक्षिण स्थित बनी वालिद शहर पर गद्दाफी समर्थकों का अभी भी कब्जा है. इस शहर पर नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय अंतरिम परिषद (एनटीसी) के विद्रोहियों और गद्दाफी समर्थकों के बीच कई सप्ताह से लड़ाई जारी है.
एनटीसी के बारे में गद्दाफी ने कहा कि आने वाले दिनों में षड्यंत्रकारियों के इस दल को अप्रत्याशित सदमा लगेगा. उल्लेखनीय है कि देश के ज्यादातर इलाकों पर विद्रोहियों का कब्जा हो जाने के बाद से गद्दाफी फरार हैं और विद्रोही देश में एक नई सरकार के गठन की तैयारी में हैं.