अमेरिका ने मिस्र के नेताओं को चेतावनी दी है कि यदि राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक ने सुधार और सत्ता का हस्तांतरण तेजी से करने के लिये ठोस कदम नहीं उठाये तो उन्हें बड़ी अस्थिरता का सामना करना पड़ेगा.
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव राबर्ट गिब्स ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, ‘जो लोग सरकार से बाहर हैं, उनको जोड़ने के लिये सरकार ने ठोस तरीके से पर्याप्त कदम नहीं उठाये. अब तक तो यह संकेत नहीं मिला है. जब तक ऐसा नहीं होगा तब तक अस्थिरता बढ़ती रहेगी.’ गिब्स ने कहा कि राष्ट्रपति मुबारक और उप राष्ट्रपति वास्तविक परिवर्तन के रास्ते पर आगे बढ़ने की दिशा में ठोस कदम उठा सकते हैं जो अस्थिरता को कम करेगा और इस बात को सुनिश्चित करेगा कि मिस्र अव्यवस्था के दौर में नहीं जाये.
उन्होंने कहा, ‘सरकार, राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति को मिस्र के समाज के विभिन्न तबकों, नागरिक समाज, विपक्षी राजनीतिक दलों, मिस्र के लोगों और उनकी सरकार में प्रतिनिधित्व नहीं करने वाले लोगों का एक गठबंधन बनाकर उसके साथ बातचीत करने की जरूरत है. सचिव ने हालांकि यह भी कहा कि यह एक समाधान नहीं है जिसे मिस्र पर जबरन लागू किया जा सके या किसी को बाध्य किया जा सके.