आखिरकार दिल्ली-जयपुर डबल डेकर ट्रेन की शुरूआत हो गई. रेल मंत्री मुकुल रॉय और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने हर झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. पहली ट्रेन दिल्ली के सराय रोहिल्ला स्टेशन से जयपुर के लिए रवाना हुई.
इस ट्रेन के एक कोच में 120 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. इसका किराया जयपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला तक 347 रुपए होगा. तेरह कोच की यह ट्रेन शताब्दी ट्रेन से कम किराए पर करीब 4.30 घंटे में आपका सफर पूरा कराएगी.