दक्षिणी दिल्ली में हुई 5.25 करोड़ रुपये की लूटपाट के मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया है.
सूत्रों ने बताया कि चार संदिग्धों की पहचान कर लेने का दावा कर लेने वाली पुलिस ने हरियाणा निवासी दीपक को शनिवार दोपहर बाद दक्षिणी दिल्ली से गिरफ्तार किया.
ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस ने संदिग्ध से एक करोड़ 25 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं. हालांकि, युवक को हिरासत में लिए जाने या धन बरामद होने के मामले में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
जांचकर्ताओं का मानना है कि लूटपाट की योजना हरियाणा के फरीदाबाद स्थित एक गिरोह ने बनाई. सशस्त्र बदमाशों ने शुक्रवार को डिफेंस कालोनी स्थित एटीएम मशीनों में पैसे डालने जा रही एक वैन से पांच करोड़ 25 लाख रुपये लूट लिए थे और एक गार्ड को गोली मार दी थी. बाद में घायल गार्ड मुन्नी सिंह ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में दम तोड़ दिया.