दिल्ली में एक किशोरी से एक चालक ने कथित रूप से बलात्कार किया और उसके एक दोस्त ने मोबाइल फोन से इस अपराध का एमएमएस तैयार कर उसे वितरित कर दिया. पीड़िता को ब्लैकमेल करने के लिए बलात्कार फिल्माए जाने की यह एक और घटना है.
पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी में करीब 45 दिन पहले एक लड़की के साथ बलात्कार किया गया. जब पीड़िता के पिता को इस एमएमएस के बारे में पता चला तब बुधवार को पुलिस में इसकी शिकायत की गयी. इस घटना के सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है लेकिन आरोपी फरार हैं.
अभी हाल ही में हरियाणा के हिसार में एक दलित महिला का सामूहिक बलात्कार हुआ और बलात्कारियों ने इस घटना की आपत्तिजनक तस्वीरें सार्वजनिक करने की धमकी दी. पीड़िता के पिता ने आत्महत्या कर ली.
हरियाणा में ही जींद में तीन व्यक्तियों ने दो बच्चों की मां का सामूहिक बलात्कार किया और एमएमएस गांव के लोगों के साथ साझा किया.
दिल्ली के त्रिलोकपुरी में कक्षा दसवीं की 16 वर्षीय छात्रा ने दावा किया कि 14 अगस्त को उसके भाई के दोस्त ने उसका बलात्कार किया और उसके एक दोस्त ने उसका एमएमएस बनाया.