scorecardresearch
 

दिल्‍ली: बिजली की बढ़ी कीमतों के खिलाफ BJP का हल्‍ला बोल

राजधानी दिल्ली में बिजली की बढ़ी कीमतों के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन शुरू हो गया है.

Advertisement
X

Advertisement

राजधानी दिल्ली में बिजली की बढ़ी कीमतों के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन शुरू हो गया है.

मालवीय नगर में डीईआरसी यानी दिल्‍ली इलेक्‍ट्रीसिटी रेग्‍यूलेटरी कमीशन के दफ्तर के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

बीजेपी का आरोप है कि दिल्ली की शीला सरकार की बिजली कंपनियों से मिलीभगत है और इसलिए कीमतें इतनी ज्यादा बढ़ा दी गई हैं. दिल्ली में एक जुलाई से बिजली कीमतों में 24 फीसदी तक की बढ़ोतरी का फैसला किया गया है.

इस फैसले के बाद अब 200 यूनिट तक बिजली खर्च के लिए तीन रुपये के बजाए 3.70 पैसे प्रति यूनिट चुकाने होंगे. 200 से 400 यूनिट तक बिजली के इस्तेमाल पर कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, यानी आपसे पहले की तरह एक यूनिट के लिए 4.80 पैसे ही वसूले जाएंगे. 400 यूनिट से ज्यादा बिजली पर अब ग्राहकों को 5.70 पैसे के बजाए 6.40 पैसे देने होंगे यानी 70 पैसे ज्यादा.

Advertisement
Advertisement