दिल्ली पुलिस ने चार महिलाओं सहित छह व्यक्तियों को कथित रूप से 1.92 लाख रुपये के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार करके नकली नोट गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया.
गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान अयूब मियां (33), श्रीकांत (23), सबीरा खातून (30), मुन्नी खातून (30), नूरा नीसा (26) और असमा खातून (40) के रूप में हुई है. सभी बिहार के निवासी हैं.
इन व्यक्तियों की गिरफ्तारी तब हुई जब पुलिस को यह सूचना मिली कि यह गिरोह कथित रूप से नकली नोटों के साथ कापसहेड़ा बस स्टैंड पर आएगा.