दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा है कि राज्य सरकार डीटीसी की पुरानी बसों को हटाने के लिए जल्द ही 600 ‘लो फ्लोर’ बसें खरीदेगी.
दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) फिलहाल करीब 6,500 बसों का परिचालन कर रही है, जिसमें 4,000 लो फ्लोर बसें शामिल हैं.
शीला दीक्षित ने कहा, ‘हम पुरानी बसों को हटाने के लिए 600 ‘लो फ्लोर’ बसें खरीदेंगे.’ मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने एक नये रूट पर डीटीसी बस सेवा शुरू करने के बाद यह बात कही. यह नया मार्ग ‘गोल मार्केट से आरके पुरम सेक्टर-1’ तक के लिए है.
उन्होंने कहा, ‘हम सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में सुधार कर रहे हैं, ताकि निजी वाहनों के उपयोग को हतोत्साहित किया जा सके.’ दिल्ली में फिलहाल 316 बसें क्लस्टर सेवा के तहत भी चलाई जा रही हैं.