scorecardresearch
 

किश्‍तवाड़ में रची गई दिल्‍ली ब्‍लास्‍ट की साजिश

दिल्ली धमाकों की साजिश जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में रची गई थी. एनआईए सूत्रों की मानें, तो साजिश में 5-7 मॉड्यूल शामिल किए गए थे. केस में दो नौजवानों को किश्तवाड़ से पकड़ा भी गया है.

Advertisement
X

दिल्ली धमाकों की साजिश जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में रची गई थी. एनआईए सूत्रों की मानें, तो साजिश में 5-7 मॉड्यूल शामिल किए गए थे. केस में दो नौजवानों को किश्तवाड़ से पकड़ा भी गया है. इनमें से एक को दिल्ली लाया गया है.

Advertisement

देखें दिल्‍ली में कैसे हुआ बम ब्‍लास्‍ट

केंद्रीय गृह सचिव आर के सिंह ने कहा था कि दिल्ली धमाके की जांच सही दिशा में बढ़ रही है और जांच में काफी प्रगति भी हुई है.

पढ़ें: क्या था दिल्ली ब्लास्ट का मोडस ऑपरेंडी?

गौरतलब है कि 7 सितंबर को दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर हुए धमाके को सात दिन हो गए हैं लेकिन जांच एंजेसियों के हाथ अब तक कुछ भी नहीं लगा है. जांच एजेंसियां अभी मेल को लेकर ही माथापच्ची में उलझी हुई हैं. ऐसे में एनआईए का यह खुलासा सुरक्षा एजेंसियों के लिए राहतभरा हो सकता है.

आजतक LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें

Advertisement
Advertisement