गीतिका खुदकुशी मामले में नाम आने के बाद से फरार चल रहे हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा ने अग्रिम जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय में गुहार लगाई है.
कांडा की ओर से वरिष्ठ वकील केटीएस तुलसी ने न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति विपिन सांघी की पीठ से कहा कि अग्रिम जमानत याचिका आज दायर की जाएगी और उन्होंने कहा कि संबंधित अदालत के समक्ष ही इस मामले को आज अथवा कल के लिए सूचीबद्ध किया जाए.
पीठ ने रजिस्ट्री से कहा कि इस मामले को मंगलवार सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाए.
बीते नौ अगस्त को कांडा की अग्रिम जमानत याचिका को निचली अदालत ने खारिज कर दिया था. निचली अदालत ने कहा था कि पूर्व मंत्री के खिलाफ लगे आरोप गंभीर हैं और वह जांच को प्रभावित कर सकते हैं.
कांडा पर गीतिका को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप है. गीतिका उनकी बंद हो चुकी एमडीएलआर एयरलाइन की पूर्व विमान परिचारिका थी.
बीते पांच अगस्त को 23 साल की गीतिका उत्तरी दिल्ली के आवास पर मृत पाई गई थी. उसके घर से ही सुसाड नोट मिला था जिसमें कांडा और उनकी सहयोगी अरूणा का जिक्र था.