दिल्ली एवं एनसीआर में भारी बारिश के कारण जगह-जगह ट्रैफिक जाम हो गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली एवं एनसीआर इलाके में बारिश जारी रहेगी. अगर मौसम विभाग की मानें तो अगले 4 दिनों तक बारिश से निजात नहीं मिलने वाली है.
दोपहर बाद दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में जमकर बारिश हुई जिसके कारण जगह-जगह ट्रैफिक जाम हो गई. बारिश के कारण दिल्ली के कुछ इलाकों की स्थिति तो काफी खराब हो गई है. झंडेवलान, मंदिरमार्ग, अक्षरधाम के नजदीक बारिश के कारण सड़क पर पानी जमा हो गया है.
इस बीच यमुना का जलस्तर बढ़ने से आस-पास के इलाकों में पानी घुसने का खतरा बढ़ गया है. कुछ दिन पहले ही हरियाणा के हथिनी कुंड ब्राज से 49 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था जिसके कारण यमुना में बाढ़-सी स्थिति बन गई थी. फिर आज बारिश में स्थिति को और गंभीर बना दिया है.