एनआईए ने एक कश्मीरी मेडिकल छात्र को गिरफ्तार किया है, जिसके पिछले महीने दिल्ली हाईकोर्ट में हुए विस्फोट की साजिश से कथित रूप से तार जुड़े हैं. विस्फोट की इस घटना में 15 व्यक्तियों की मौत हुई और 70 से ज्यादा घायल हुए.
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें |
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बांग्लादेश में यूनानी चिकित्सा पद्धति की पढ़ाई कर रहे वसीम अहमद से एनआईए द्वारा विस्फोट के सिलसिले में पूछताछ की जा रही है.
फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं बताया गया है कि वसीम को भारत-बांग्लादेश सीमा के नजदीक से गिरफ्तार किया गया या ढाका में अधिकारियों ने पकड़कर भारतीय अधिकारियों के हवाले किया.
क्या था दिल्ली ब्लास्ट का मोडस ऑपरेंडी?
इससे पहले जांच एजेंसी ने दिल्ली विस्फोट के सिलसिले में जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया था उनमें से एक को छोड़ दिया गया.
सूत्रों ने बताया कि वसीम से हिज्बुल मुजाहिदीन के कार्यकर्ता जुनैद अकरम के ठिकाने के बारे में पूछताछ की गई, जिसके बारे में दिल्ली विस्फोट का मुख्य साजिशकर्ता होने का संदेह है.
पढ़ें दिल्ली विस्फोट पर चिदम्बरम ने कहा, हमलावरों की जानकारी नहीं
अब तक मामले से जुड़े जो सुराग हाथ लगे हैं उससे जांचकर्ताओं को संदेह है कि यह पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन का काम हो सकता है. पहले ऐसा लग रहा था कि इस घटना में हरकत उल जिहाद इस्लामी का हाथ है.
सूत्रों ने बताया कि वसीम के बारे में जानकारी अजहर अली से मिली, जो हिज्ब का कार्यकर्ता है और 2009 से जम्मू में कोटबलवल जेल में है. एनआईए के एक दल ने अली से पूछताछ की.