केंद्रीय मंत्री फारुक अब्दुल्ला ने कहा है कि दिल्ली उच्च न्यायालय बम विस्फोट के पीछे किन लोगों का हाथ है, इस बारे में कुछ भी ठोस सामने नहीं आया है.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अबतक किसी (संगठनों जिसने विस्फोट करने का दावा करते हुए ईमेल भेजा) के बारे में कुछ भी ठोस सबूत नहीं है.’’
नवीन एवं अक्षय उर्जा मंत्री ने कहा, ‘‘कोई कुछ नहीं जानता, किसने किया, कैसे किया. कोई नहीं जानता.’’ किश्तवाड़ से कुछ युवकों को पूछताछ के लिए पकड़े जाने के संबंध में अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘हमें सभी पहलुओं को देखना होगा. यह कोई छोटी बात नहीं है. यह देश और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है.’’