scorecardresearch
 

दिल्ली विस्फोट का आरोपी एनआईए की हिरासत में

दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर हुए बम विस्फोट के एक आरोपी को गुरुवार को पटियाला हाऊसकोर्ट ने 5 अक्टूबर तक एनआईए की हिरासत में भेज दिया. इस मामले के तीन आरोपी हैं.

Advertisement
X
दिल्ली हाई कोर्ट ब्लास्ट
दिल्ली हाई कोर्ट ब्लास्ट

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 7 सितम्बर को दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर हुए बम विस्फोट के एक आरोपी को गुरुवार को पटियाला हाऊसकोर्ट में पेश किया. न्यायालय ने उक्त आरोपी को 5 अक्टूबर तक एनआईए की हिरासत में भेज दिया. इस मामले के तीन आरोपी हैं.

Advertisement

आबिद हुसैन को शारिक अहमद और आमिर अब्बास देव के साथ एनआईए की टीम जम्मू एवं कश्मीर से बुधवार को यहां ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आई. उसे जिला एवं सत्र न्यायाधीश एच.एस. शर्मा की अदालत में पेश किया गया.

हुसैन को सुबह करीब 8.30 बजे पटियाला हाउस अदालत लाया गया और एनआईए के अनुरोध पर बंद कमरे में सुनवाई हुई. अन्य दो आरोपियों को बाद में पेश किया जाएगा. इस बम विस्फोट में 15 लोग मारे गए थे.

देव को एनआईए ने गत 16 सितम्बर को गिरफ्तार किया था और सात दिन से वह पुलिस हिरासत में था. जबकि हुसैन और अहमद को 13 सितम्बर को गिरफ्तार किया गया था और वे 10 दिन की पुलिस हिरासत में थे.

आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी, 153-ए और 134-ए के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

एनआईए ने विस्फोट के दोषियों का सुराग देने वालों को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

Live TV

Advertisement
Advertisement