दिल्ली उच्च न्यायालय ने क्वीन्स बैटन रिले घोटाले में राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के पूर्व अधिकारी टीएस दरबारी की जमानत मंजूर कर ली है. एम जयचंद्रन की जमानत याचिका पर बाद में सुनवाई होगी.
मामले में सीबीआई द्वारा 60 दिन बाद भी चार्जशीट दाखिल नहीं हो पाने के बाद दरबारी को जमानत दे दी गई है.
दरबारी को 15 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था. जयचंद्रन 21 नवंबर से हिरासत में हैं. इससे पहले अदालत ने दोनों की जमानत याचिका खारिज कर दी थी.
दोनों आरोपियों दरबारी और जयचंद्रन पर क्वीन बैटन रिले के दौरान लंदन में दिये गये 1.55 करोड़ रुपये के ठेके में सरकारी खजाने को चपत लगाने का आरोप है. दरबारी को आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी का करीबी सहयोगी समझा जाता है.