scorecardresearch
 

दिल्‍ली: अमूल दूध की सप्लाई 50 फीसदी तक घटी

दिल्लीवालों के लिए सुबह की चाय और बच्चों के दूध पर मुश्किल आ सकती है, वजह है 15 अगस्त. दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा के मद्देनजर दूध की सप्लाई कम हो गई है. अमूल दूध की सप्लाई 50 फीसदी तक घट गई है.

Advertisement
X
अमूल दूध
अमूल दूध

Advertisement

दिल्लीवालों के लिए सुबह की चाय और बच्चों के दूध पर मुश्किल आ सकती है, वजह है 15 अगस्त. दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा के मद्देनजर दूध की सप्लाई कम हो गई है. अमूल दूध की सप्लाई 50 फीसदी तक घट गई है.

सिक्योरिटी की वजह से दूध से भरे टैंकरों को शहर के भीतर घुसने पर पाबंदी लगाई गई है. दरअसल अमूल ने प्राइवेट टैंकर किराए पर ले रखे हैं और कागजात पूरी न होने की वजह से सुरक्षा एजेंसिया उन्हें दिल्ली में दाखिल नहीं होने दे रही हैं. अमूल के टैंकर दिल्ली में घुस नहीं पा रहे और 15 अगस्त तक ये ही हाल रहेगा.

अमूल रोज अकेले दिल्ली में 16 लाख लीटर दूध की सप्लाई करता है जो अब घटकर 8 लाख लीटर रोजाना रह गई है जबकि दिल्ली में अमूल के करीब 8 लाख उपभोक्ता हैं और अगर आसपास के इलाकों, गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद, गुड़गांव के भी उपभोक्ताओं को भी जोड़ लें तो कुल संख्या 11 लाख तक पहुंच जाएगी.

Advertisement

दरअसल परेशानी प्राइवेट टैंकरों की है, जिनके दिल्ली में घुसने पर पाबंदी लगा दी गई है और दूध का ये संकट 15 अगस्त तक बरकरार रहने का अनुमान है.

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.

Advertisement
Advertisement