तपती धूप और दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में दाखिले के लिए छात्रों की भागाभागी से दिल्ली मेट्रो ने सोमवार और मंगलवार को 16.50 लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ देखी.
एक दिन में मेट्रो की सवारी करने वाले लोगों की यह सर्वाधिक संख्या है. सोमवार को मेट्रो में 16.93 लाख यात्री सवार हुए जबकि मंगलवार को इसपर 16.73 लाख लोग चढे.
मेट्रो के प्रवक्ता ने बताया, ‘पहली बार इस महीने सोमवार से शुक्रवार तक कामकाज वाले दिनों में मेट्रो में हर रोज 16 लाख से ज्यादा लोग सवारी कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि मई 2011 तक कामकाज के दिनों में औसतन 15.5 लाख लोग सवारी करते थे जबकि जून में यह संख्या बढकर औसतन 16.5 लाख हो गई.