scorecardresearch
 

इस महीने के अंत तक दौड़ेंगी छह कोच वाली मेट्रो

नोएडा मेट्रो लाइन पर यात्रा करने वाले यात्रियों को इस महीने के अंत तक भीड़ से कुछ हद तक राहत मिल सकती है. दिल्ली मेट्रो इस महीने के अंत तक इस लाइन पर छह कोच वाली मेट्रो चलाने की योजना बना रहा है.

Advertisement
X

Advertisement

नोएडा मेट्रो लाइन पर यात्रा करने वाले यात्रियों को इस महीने के अंत तक भीड़ से कुछ हद तक राहत मिल सकती है. दिल्ली मेट्रो इस महीने के अंत तक इस लाइन पर छह कोच वाली मेट्रो चलाने की योजना बना रहा है.

मेट्रो में सुबह-शाम क्षमता से अधिक यात्रियों का सवारी करना सामान्य सी बात है. दिल्ली मेट्रो, नोएडा और गुड़गांव लाइन पर इस महीने के अंत तक छह कोच वाली मेट्रो चलाने का विचार कर रहा है. जरूरी परीक्षणों के बाद, छह कोच वाली दो ट्रेनों को द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा सिटी सेंटर के बीच की लाइन पर उतारा जाएगा. इन अतिरिक्त कोचों में 600 और यात्रियों के यात्रा कर पाने की क्षमता होगी.

डीएमआरसी के प्रवक्ता अनुज दयाल ने बताया, ‘इस लाइन पर रोज रात को इन ट्रेनों का परीक्षण चल रहा है, ताकि दिसंबर के अंत तक इन्हें उतारा जा सके.’ परीक्षण पूरे होने के बाद इस लाइन के अलावा जहांगीरपुरी-हुडा सिटी सेंटर लाइन पर भी छह कोच वाली मेट्रो उतारी जाएंगी.

Advertisement

उन्होंने बताया कि चार कोच की ट्रेन को छह कोच ट्रेन में बदलने में काफी तकनीकी दक्षता की जरूरत है.

दयाल के मुताबिक, ‘सुरक्षा और प्रदर्शन संबंधी मुद्दों की जांच चल रही है.’

Advertisement
Advertisement