वह दिन दूर नहीं जब दिल्ली में चप्पे चप्पे पर मेट्रो का जाल होगा. दिल्ली मेट्रो के तीसरे फेज को शीला सरकार ने मंजूरी दे दी है. मेट्रो के इस चरण के काम में 24 हजार करोड़ की लागत आएगी. इस फेज में मेट्रो की कुल 6 लाइनों को मंजूरी दी गई है. पहली लाइन मुकुंदपुर से राजौरी गार्डन तक जाएगी. दूसरी लाइन केंद्रीय सचिवालय से लाल किले तक जाएगी. तीसरी लाइन को जहांगीरपुरी से बादली तक जाना है. चौथी लाइन मालवीय नगर से नोएडा सेक्टर 18 जाएगी. पांचवीं लाइन यमुना बैंक से शास्त्री पार्क तक जाएगी. छठी लाइन को आनंद विहार से धौलाकुआं जाना है.