राजधानी दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में एक दंपति की संदिग्ध हालत में लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. दोनों का शव डिफेंस कॉलोनी के पास हुडको प्लेस में उनके घर में मिले.
बताया जा रहा है कि दोनों लाशें जली हालत में थीं. पति कुमार यश्कर रक्षा मंत्रालय के मेडिकल विंग में डिप्टी डायरेक्टर थे. उनकी उम्र करीब 42 साल थी. उनकी पत्नी अर्चना यश्कर एक क्लासिकल डांसर थीं.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक मौत की वजह का पता नहीं चल सका है.