आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा एक बार फिर दिल्ली में खूनी खेल खेलने का प्लान बना रहा है. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक इस आतंकी संगठन ने एक बार फिर दिल्ली को दहलाने की साजिश रची है. इस बार लश्कर के निशाने पर 8-10 नेता भी हैं.
खुफिया एजेंसियों की ओर से इस तरह का अलर्ट आते ही तुरंत राजधानी दिल्ली और NCR में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. खुफिया एजेंसियों ने गुजरात के रास्ते दिल्ली में हथियार पहुंचने की बात कही है.