scorecardresearch
 

दिल्‍ली पुलिस ने अन्‍ना को सुझाई नई जगह

दिल्ली पुलिस ने अन्ना हजारे के प्रदर्शन के लिए फिरोजशाह कोटला मैदान के पास जयप्रकाश नारायण नेशनल पार्क की पेशकश की, बशर्ते इसका स्वामित्व रखने वाली एजेंसी इजाजत दे.

Advertisement
X
अन्ना हजारे
अन्ना हजारे

दिल्ली पुलिस ने अन्ना हजारे के प्रदर्शन के लिए फिरोजशाह कोटला मैदान के पास जयप्रकाश नारायण नेशनल पार्क की पेशकश की, बशर्ते इसका स्वामित्व रखने वाली एजेंसी इजाजत दे.

Advertisement

अन्‍ना ने किया बिल का विरोध । अनशन क्‍यों?  

इससे पहले अन्‍ना हजारे ने कहा कि अगर संसद की स्‍थाई समिति ने 16 अगस्‍त से पहले उनके जनलोकपाल बिल को मंजूरी दे दी, तो वे अनशन नहीं करेंगे. अन्‍ना हजारे पीएससी के साथ बैठक से खुश दिखे. उन्‍होंने कहा कि यह अच्‍छी बात है कि कमेटी दोनों ड्राफ्ट की तुलना करेगी और कोई रास्‍ता निकालेगी.

स्‍टैंडिंग कमेटी ने अन्‍ना हजारे के बिल का ड्राफ्ट मांगा है. कमेटी दोनों ड्राफ्ट की तुलना करेगी. हालांकि अन्‍ना हजारे ने इस बाता को दोहराया है कि मौजूदा सरकारी लोकपाल बिल का ड्राफ्ट जनविरोधी है.

Advertisement
Advertisement