दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने कैश फॉर वोट मामले में सांसद अमर सिंह से 12 सवाल किए. अमर सिंह पर आरोप है कि उन्होंने 2008 में विश्वासमत के दौरान भाजपा के तीन सांसदों का मत पाने के लिए उन्हें रिश्वत की राशि भेजी थी
1. अमर सिंह से फोन नंबर के संबंध में की गई पूछताछ.
2. किस बैंक से पैसे निकाले गए?
3. इन खातों में कहां से ये पैसे आए.
4. सक्सेना कौन है?
5. क्या जिस कार को पैसे ले जाने के लिए इस्तेमाल किया गया वो आपका है?
6. ड्राइवर संजय और उसका मोबाइल नंबर क्या है?
7. गुरुजी और मिस्टर गुप्ता का क्या रोल है?
8. उनके इस कांड में संलिप्तता कि आपको कैसे जानकारी है?
9. इन दोनों को आप कैसे जानते हैं?
10. कैश फॉर वोट कांड वाले दिन आप कहां थे?
11. क्या आप उन बीजेपी सांसदों से मिले हैं जिन्हें पैसे का ऑफर दिया गया था?
12. क्या आपने सक्सेना का उनसे परिचय कराया था?