scorecardresearch
 

पढ़ें अमर सिंह से पूछे गए क्‍या थे 12 सवाल

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने कैश फॉर वोट मामले में सांसद अमर सिंह से 12 सवाल किए. अमर सिंह पर आरोप है कि उन्होंने 2008 में विश्वासमत के दौरान भाजपा के तीन सांसदों का मत पाने के लिए उन्हें रिश्वत की राशि भेजी थी

Advertisement
X
अमर सिंह
अमर सिंह

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने कैश फॉर वोट मामले में सांसद अमर सिंह से 12 सवाल किए. अमर सिंह पर आरोप है कि उन्होंने 2008 में विश्वासमत के दौरान भाजपा के तीन सांसदों का मत पाने के लिए उन्हें रिश्वत की राशि भेजी थी

Advertisement

1. अमर सिंह से फोन नंबर के संबंध में की गई पूछताछ.

2. किस बैंक से पैसे निकाले गए?

3. इन खातों में कहां से ये पैसे आए.

4. सक्सेना कौन है?

5. क्या जिस कार को पैसे ले जाने के लिए इस्तेमाल किया गया वो आपका है?

6. ड्राइवर संजय और उसका मोबाइल नंबर क्या है?

7. गुरुजी और मिस्टर गुप्ता का क्या रोल है?

8. उनके इस कांड में संलिप्तता कि आपको कैसे जानकारी है?

9. इन दोनों को आप कैसे जानते हैं?

10. कैश फॉर वोट कांड वाले दिन आप कहां थे?

11. क्या आप उन बीजेपी सांसदों से मिले हैं जिन्हें पैसे का ऑफर दिया गया था?

12. क्या आपने सक्सेना का उनसे परिचय कराया था?

Advertisement
Advertisement