scorecardresearch
 

'गोपाल कांडा सोमवार को कर सकते हैं सरेंडर'

हरियाणा के पूर्व भगोड़े मंत्री गोपाल कांडा के भाई गोविंद कांडा ने कहा है कि गोपाल सोमवार को सरेंडर कर सकते हैं.

Advertisement
X
गोपाल कांडा, गीतिका शर्मा
गोपाल कांडा, गीतिका शर्मा

हरियाणा के पूर्व भगोड़े मंत्री गोपाल कांडा के भाई गोविंद कांडा ने कहा है कि गोपाल सोमवार को सरेंडर कर सकते हैं.

Advertisement

इससे पहले, गोपाल कांडा के आवास पर दिल्ली पुलिस ने फिर से छापेमारी की. कांडा विमान परिचारिका गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में वांछित हैं.

अधिकारियों ने बताया कि एसीपी शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस दल पूर्व मंत्री के रानिया रोड स्थित आवास में बीती रात साढ़े दस बजे घुसा. कांडा के आलीशान महल पर पिछले 24 घंटे के अंदर ऐसी दूसरी छापेमारी है.

बुधवार की रात छापेमारी करने वाले दल में केवल पुरुष पुलिसकर्मी ही थे और कांडा के आवास पर मौजूद महिलाओं से पूछताछ में उन्हें कठिनाई आ सकती थी, इसलिए बीती रात छापेमारी करने वाले दल में एक महिला सिपाही भी थी. पुलिस दल परिसर के अंदर करीब 20 मिनट रही.

दल का नेतृत्व करने वाले एसीपी ने बाहर खड़े संवाददाताओं से कहा कि छापेमारी जांच का हिस्सा है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि दिल्ली पुलिस के कर्मचारी कांडा के सहयोगियों की गतिविधियों पर भी नजर रखे हुए थे.

Advertisement

दिल्ली की एक अदालत ने इस मामले में कांडा की अग्रिम जमानत को रद्द कर दिया था. अदालत ने कहा कि उनके खिलाफ आरोप गंभीर हैं और वह जांच को प्रभावित कर सकते हैं.

आत्महत्या के लिए उकसाने और आपराधिक षड्यंत्र के आरोपी कांडा ने पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस के समक्ष उपस्थित होने से इंकार कर दिया.

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रजनीश भटनागर ने कहा था, ‘कांडा के खिलाफ आरोप गंभीर प्रकृति के हैं. दूसरे फोन से कॉल करने और उसे एसएमएस भेजने के भी आरोप हैं और इन सभी की गहन जांच जरूरी है.’

कांडा की बंद हो चुकी एमडीएलआर एयरलाइन में पूर्व विमान परिचारिका गीतिका (23) उत्तर पश्चिम दिल्ली में अपने फ्लैट में रविवार को पंखे से लटकती पाई गई थी. उसके आवास पर मिले स्युसाइड नोट में गीतिका ने लिखा था कि कांडा और एमडीएलआर की अधिकारी अरुणा की प्रताड़ना के कारण वह अपनी जिंदगी खत्म कर रही है. कांडा और अरुणा दोनों ने आरोपों से इनकार किया है. निर्दलीय विधायक और गृह, शहरी निकाय और उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कांडा ने अगले दिन इस्तीफा दे दिया था.

Advertisement
Advertisement