दिल्ली को लहूलुहान करने की बड़ी साजिश नाकाम की गई है. दिल्ली में छापेमारी के बाद हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद हुआ है.
6 आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कई जगहों पर छापे मारे. बाहरी दिल्ली के मीर विहार में पुलिस को भारी मात्रा में हथियार मिले. छापेमारी में विस्फोटक, तमंचे, गोलिया और मैगजीन बरामद हुई हैं. तमंचों को बनाने का सामान भी यहां मिला है. माना जा रहा है कि इन हथियारों के सहारे आतंकी दिल्ली में तबाही फैलाना चाहते थे.
दिल्ली पुलिस ने बुधवार सुबह को आनंद विहार के इलाके से मुहम्मद कतिल सिद्दिकी को गिरफ्तार किया गया था. उस जगह सिद्दिकी की ही फैक्ट्री है. पुलिस ने उसी की निशानदेही पर छापा मारा, तो उसके भी होश उड़ गए.
कहा जा रहा है कि छापेमारी वाली जगह पर इंडियन मुजाहिद्दीन का मास्टरमाइंड सिद्दी बापा अक्सर आता-जाता है.