दिल्ली के मयूर विहार फेज 3 इलाके में रविवार को पुलिस और पब्लिक के बीच जमकर झड़प हुई. गुस्साए लोगों ने पहले तो पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की और फिर कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. स्थानीय लोगों का गुस्सा तब भड़का जब पुलिस पर एक शख्स की बुरी तरह पिटाई करने का आरोप लगा.
पुलिस के खिलाफ लोगों का गुस्सा इस कदर फूटा कि देखते ही देखते कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया.
पुलिस की पिटाई में युवक के घायल होने की बात इलाके में आग की तरह फैली और फिर देखते ही देखते सड़क पर कोहराम मच गया. गुस्साई भीड़ ने जहां पुलिस पर पत्थरबाजी की वहीं कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया. गुस्साए लोगों को शांत करने के लिए पुलिस ने भीड़ पर आंसू गैस के गोले भी दागे.
पत्थरबाजी और आगजनी की घटना के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस सतर्क है और हालात को काबू में लाने की कोशिश हो रही है.