scorecardresearch
 

चलती कार में छात्रा से गैंगरेप, दिल्‍ली फिर शर्मसार

दिल्ली में चलती कार में फिर हुआ गैंगरेप. कार में ब्लैक फिल्म लगी थी. रात के सन्नाटे में चलती हुई कार में गैंगरेप होता रहा लेकिन किसी ने भी कार को नहीं रोका. इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि छह फरार हैं.

Advertisement
X

दिल्ली में चलती कार में फिर हुआ गैंगरेप. कार में ब्लैक फिल्म लगी थी. रात के सन्नाटे में चलती हुई कार में गैंगरेप होता रहा लेकिन किसी ने भी कार को नहीं रोका. इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि छह फरार हैं.

Advertisement

खास बात है कि करीब डेढ़ घंटे तक इस कार में हैवानियत का नंगा नाच होता रहा लेकिन दिल्ली पुलिस को भनक तक नहीं लगी. राजधानी की कानून व्यवस्था पर उंगली उठाने वाली ये घटना है दिल्ली के पीतमपुरा इलाके की.

17 अगस्त की रात को नाबालिग छात्रा अपने दो दोस्तों के साथ एसेंट कार में बाजार गई थी. तभी 9 लड़के आए और लड़की से छेड़छाड़ करने लगे. किसी तरह लड़की अपने दोस्तों के साथ वहां से निकली तो सेंट्रो कार सवार लड़कों ने लड़की और उसके दोनों दोस्तों को अगवा कर लिया.

पिस्तौल की नोंक पर नाबालिग को एसेंट में जबकि उसके 2 दोस्तों को सेंट्रो कार में बिठा लिया. इसके बाद सभी लड़के दोनों कारों को करीब डेढ़ घंटे तक सड़क पर दौड़ाते रहे. इस दौरान दरिंदे कार में ही नाबालिग से गैंगरेप करते रहे. आखिर करीब डेढ़ घंटे बाद नाबालिग को प्रशांत विहार थाने के सामने फेंक कर दरिंदे फरार हो गए.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक नाबालिग से गैंगरेप के बाद दरिंदों ने उसे मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी. दरिंदों के चंगुल से छूकर बदहवास छात्रा सीधे पहुंची रानी बाग थाना जहां, पहले तो उसका मेडिकल हुआ और रिपोर्ट में रेप की बात साबित होने पर पुलिस ने गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया.

पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 6 लोग अभी तक फरार हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द ही बाकी आरोपी भी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे. लेकिन राजधानी में हुई इस सनसनीखेज वारदात से कई सवाल खड़े हो गए हैं.

सवाल नंबर 1- रात में पुलिस ने किसी नाके पर कार को रोका क्यों नहीं. सवाल नंबर 2- कार के शीशे पर चढ़ी काली फिल्म पुलिस वालों को क्यों नजर नहीं आई. सवाल नंबर 3- थाने के बाहर लड़की को फेंकने के बाद आरोपी आखिर फरार कैसे हो गए. पुलिस के मुताबिक आरोपियों में से कुछ लोग नाबालिग छात्रा की पहचान के हैं.

Advertisement
Advertisement