scorecardresearch
 

हवाईअड्डे ने कोहरे से निपटने के लिए कमर कसी

दिल्ली हवाईअड्डे ने आने वाले दिनों में घने कोहरे का मुकाबला करने की तैयारी शुरू कर दी है ताकि कोहरे का अधिक असर उड़ानों के सुचारू परिचालन पर नहीं हो. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में फरवरी के दूसरे पखवाड़े तक भारी कोहरा रह सकता है.

Advertisement
X

दिल्ली हवाईअड्डे ने आने वाले दिनों में घने कोहरे का मुकाबला करने की तैयारी शुरू कर दी है ताकि कोहरे का अधिक असर उड़ानों के सुचारू परिचालन पर नहीं हो. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में फरवरी के दूसरे पखवाड़े तक भारी कोहरा रह सकता है.

Advertisement

हवाईअड्डा अल्प दृश्यता की स्थिति में अतिरिक्त कक्ष की उपलब्धता, सोशल नेटवकि’ग वेबसाइटों पर उड़ानों की ताजा स्थिति और रकावट की स्थिति में यात्रियों को बेहतर सुविधा देने की तैयारी में है.

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर स्थित मौसम कार्यालय के निदेशक आरके जेनामणि ने बताया, ‘यह मुख्यतौर पर घना कोहरा है जिससे उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं और हमारे अनुमान के मुताबिक, इस साल करीब 120 घंटे घना कोहरा हो सकता है.’

जेनामणि ने कहा, ‘ हमारे अनुमान के मुताबिक, कोहरे का सीजन 20 दिसंबर से शुरू होगा जो 20 फरवरी तक जारी रहेगा. लेकिन आसमान साफ होने पर कोहरा छंट सकता है.’

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने कहा कि दिल्ली एवं अन्य हवाईअड्डों पर कोहरे की वजह से कल 11 उड़ानें रद्द की गइ’. हालांकि, मौसम विभाग ने कहा कि स्थिति उतनी खराब नहीं रहेगी जितनी दो साल पहले देखी गई थी.

Advertisement
Advertisement