scorecardresearch
 

गुनाहों की राजधानी बनती दिल्‍ली

दिल्ली में क्या पुलिसवालों का खौफ नहीं? बुद्ध विहार में एक महिला ने छेड़छाड़ का केस वापस नहीं लिया तो गुंडों ने घर से निकलते ही गोली मार दी. उधर दिल्ली के सुन्दर नगरी इलाके में भी बाइक सवार दो लडके एक 25 साल के लड़के को गोली मारकर फरार हो गए.

Advertisement
X

दिल्ली में क्या पुलिसवालों का खौफ नहीं? बुद्ध विहार में एक महिला ने छेड़छाड़ का केस वापस नहीं लिया तो गुंडों ने घर से निकलते ही गोली मार दी. उधर दिल्ली के सुन्दर नगरी इलाके में भी बाइक सवार दो लडके एक 25 साल के लड़के को गोली मारकर फरार हो गए.

Advertisement

बुधविहार मामले में महिला ने छेड़छाड़ की शिकायत की तो बदमाशों ने हाथ तोड़ दिया. फिर फोन पर छेड़छाड़ का केस वापस लेने की धमकी दी और महिला बदमाशों की धमकी के आगे नहीं झुकी तो घर से निकलते ही गोली मार दी.

महिला फिलहाल अस्पताल में मौत से जूझ रही है. पिता के साथ रह रही तलाकशुदा महिला से छेड़छाड़ और गोली मारने का आरोप पड़ोस के ही युवकों पर है. पुलिस ने दो को हिरासत में लिया है.

सुन्दर नगरी मामले में गोली लगने से घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक का नाम इमरान है. घायल इमरान ने पुलिस को बताया कि गोली उसके चेचेरे भाई ने चलाई है, जिसका नाम शमीम है. पुलिस का कहना है दोनों के बीच आपसी रंजिश थी. पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है.

Advertisement
Advertisement