दिल्ली उच्च न्यायालय परिसर में हुए बम विस्फोट में घायल 34 साल के एक व्यक्ति की गुरुवार सुबह अस्पताल में मौत हो गई जिससे सात सितंबर को हुए आतंकी हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है.
राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि विस्फोट में बुरी तरह जख्मी मृदुल बख्शी की सुबह करीब चार बजे मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि बख्शी को सर, छाती, हाथ और पैरों पर चोटें आई थीं. दक्षिण दिल्ली के ओखला निवासी बख्शी के परिवार में पत्नी और छह महीने का एक बेटा है. उनके भाई विनोद बख्शी ने बताया कि मृदुल मार्केंटिंग के क्षेत्र में काम करते थे. विस्फोट वाले दिन आधिकारिक काम से वह अदालत गए थे.
शादी के छह साल बाद उन्हें बेटा हुआ था. धमाके में घायल 13 पीड़ितों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल से छुट्टी मिल गई है जबकि अभी भी 25 अन्य घायलों का शहर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इनमें से पांच एम्स में, चार सफरदरजंग अस्पताल में, दो मैक्स हॉस्पिटल में और मूलचंद तथा एलएनजेपी अस्पतालों में एक एक मरीज हैं.