दिल्ली हाई कोर्ट ब्लास्ट मामले में एनआईए की टीम ने किश्तवाड़ से दो सिम कार्ड बरामद किया है. किश्तवाड़ में पकड़े गए आतंकी वसीम के घर से उसके भाई की कुछ कॉपियां और उसके पिता के कुछ डॉक्यूमेंट भी बरामद किए हैं.
देखें दिल्ली में कैसे हुआ ब्लास्ट
वसीम का भाई जुनैद अकरम मलिक फरार है और उसे हिज्बुल मुजाहिद्दीन का आतंकी बताया जाता है. जुनैद पिछले साल से ही लापता बताया गया है. एनआईए की टीम जुनैद के बारे में भी जानकारी इकट्ठा कर रही है.
देखें अब कैसी होगी दिल्ली की सुरक्षा
वसीम अकरम मलिक को एनआईए की टीम उसके घर लेकर गई है. यहां आरोपी वसीम के घर से मिले हैं दोनों सिम कार्ड. अभी एक लैपटॉप लापता है जिसके बारे में एनआईए की टीम जानकारी लेने की कोशिश कर रही है.
देखें आजतक LIVE TV
वसीम अकरम मलिक ढाका में यूनानी मेडिसिन की पढ़ाई कर रहा था. गौरतलब है कि दिल्ली हाई कोर्ट परिसर में 7 सितंबर को एक विस्फोट किया गया था जिसमें 15 लोगों की मौत हुई थी और 70 अन्य घायल हो गये थे.