scorecardresearch
 

MCD चुनाव: जामिया नगर में चुनावी मुद्दा बना बटला मुठभेड़

लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बाद दिल्ली नगर निगम के लिए होने जा रहे हो चुनाव में भी साढ़े तीन साल पहले हुई बटला हाउस मुठभेड़ चुनावी मुद्दा बन गयी है. जामियानगर के एक वार्ड से तो दिल्ली धमाकों का संदिग्ध जियाउर्रहमान भी चुनावी मैदान में है.

Advertisement
X

Advertisement

लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बाद दिल्ली नगर निगम के लिए होने जा रहे हो चुनाव में भी साढ़े तीन साल पहले हुई बटला हाउस मुठभेड़ चुनावी मुद्दा बन गयी है. जामियानगर के एक वार्ड से तो दिल्ली धमाकों का संदिग्ध जियाउर्रहमान भी चुनावी मैदान में है.

दिल्ली के मुस्लिम बहुल इलाके जामियानगर में दो वार्ड जाकिर नगर (205) और ओखला (206) हैं. यह इलाका कई बुनियादी सुविधाओं से भले ही महरूम है, लेकिन इन दोनों ही सीटों पर ज्यादातर उम्मीदवार सितंबर, 2008 की कथित फर्जी मुठभेड़ को प्रमुख मुद्दा बना रहे हैं.

जाकिर नगर से कुल 25 उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां मौजूदा पाषर्द शोएब दानिश फिर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं तो दिल्ली धमाकों के आरोप में गिरफ्तार 26 साल के संदिग्ध युवक जियाउर्रहमान ने बतौर निर्दलीय उम्मीदवार पर्चा दाखिल किया है.

Advertisement

जियाउर्रहमान के प्रचार अभियान की कमान संभाल रहे अमानतुल्ला खान ने कहा, ‘हमने अदालत से इजाजत लेकर इस युवक को उम्मीदवार बनाया है. उसे आतंकवादी कहा जा रहा है, लेकिन उसे अभी अदालत ने दोषी नहीं बताया है. हम आज भी दिल्ली धमाकों के आरोप में पकड़े गए युवकों को निर्दोष मानते हैं. उसे हम इलाके के लोगों के सामने लाए हैं और उम्मीद है कि लोग इस युवक को जिताने का काम करेंगे.’

दूसरी ओर मौजूदा पाषर्द दानिश बटला मुठभेड़ को चुनावी मुद्दा नहीं मानते. उन्होंने कहा कि बटला मुठभेड़ के मुद्दे को उठाकर कुछ लोग निजी फायदा उठा रहे हैं. चुनावी मुद्दा बनाने से युवकों को इंसाफ नहीं मिलेगा. यहां मुद्दा विकास का है और इलाके के लोग इन लोगों के झांसे में नहीं आने वाले हैं.

जाकिर नगर वार्ड से योग गुरु बाबा रामदेव पर काली स्याही फेंकने वाले कामरान सिद्दीकी भी चुनाव लड़ रहे हैं. पिछली बार भी इस शख्स ने किस्मत आजमाई थी, लेकिन उन्हें महज 288 मतों से संतोष करना पड़ा था.

जामिया नगर के दूसरे वार्ड ओखला (206) में भी बटला मुठभेड़ और मुस्लिम युवकों की कथित तौर पर गलत गिरफ्तारियों का मुद्दा हावी दिखाई पड़ता है. ज्यादातर उम्मीदवार पंफलेट और होर्डिंग के जरिए जिन मुद्दों को लोगों के सामने रख रहे हैं, उनमें विकास का मुद्दा काफी नीचे दिखाई दे रहा है.

Advertisement

ओखला के महिला सीट हो जाने से इस बार कांग्रेस के मौजूदा पाषर्द मोहम्मद जमालुद्दीन की पत्नी सबीना जमाल पार्टी की उम्मीदवार हैं. भाजपा की ओर से बबल सेठी और कई निर्दलीय उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement