scorecardresearch
 

इमारत हादसा: आरोपी के खिलाफ 20 मामले दर्ज

दिल्‍ली के इमारत हादसे के मुख्‍य आरोपी अमृतपाल को बुधवार को अदालत के सामने पेश किया जाएगा. इस बीच आरोपी अमृतपाल के खिलाफ गैर-इरादतन हत्‍या समेत कुल 20 मामले दर्ज किए गए हैं.

Advertisement
X

दिल्‍ली के इमारत हादसे के मुख्‍य आरोपी अमृतपाल को बुधवार को अदालत के सामने पेश किया जाएगा. इस बीच आरोपी अमृतपाल के खिलाफ गैर-इरादतन हत्‍या समेत कुल 20 मामले दर्ज किए गए हैं.

Advertisement

दर्दनाक हादसे के आरोपी अमृतपाल को दिल्‍ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश किया जाएगा. उस पर गैर-इरादतन हत्‍या का केस दर्ज किया गया है. ध्वस्त हुई इमारत का मलबा हटाने के साथ साथ राहत एवं बचाव कार्य जारी है. राहतकर्मियों ने बुधवार सुबह भी मलवे में दबे जीवित बचे लोगों की तलाश की.

एक वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि इमारत का मलबा हटाने का काम जारी है. इसे पूरी तरह साफ करने में अभी कुछ घंटे और लगेंगे. इस हादसे में घायल एक व्यक्ति की मंगलवार रात मौत होने के बाद इस हादसे में मारे गए लोगों की संख्या 67 हो गई.

सोमवार रात करीब सवा आठ बजे पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर स्थित ललिता पार्क इलाके में एक इमारत ढह गई थी. 15 वर्ष पुरानी इस इमारत में 60 से अधिक परिवार रह रहे थे, जिनमें अधिकतर पश्चिम बंगाल से आए मजदूर थे. इस इमारत में अनधिकृत रूप से पांचवीं मंजिल का निर्माण कार्य चल रहा था.

Advertisement
Advertisement