कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले दिल्ली एक बार फिर शर्मसार हुई है. जनकपुरी इलाके में दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक नाबालिग छात्रा से रेप का मामला सामने आया है.
बदमाशों ने बीती शाम कॉलेज से घर जाते हुए एक लड़की को अपनी वैगन-आर कार में खींच लिया. कार में बैठे शख्स ने उसके साथ बलात्कार किया और फिर बालीनगर इलाके में छोड़ दिया. भारती कॉलेज में पढ़ने वाली ये लड़की तिलकनगर में रहती है.
घर आकर उसने परिवार वालों को अपने साथ हुई दरिंदगी की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस में केस दर्ज कराया गया. ताज़ा जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की उम्र पचास साल है और वो गत्ते का कारोबारी है.
इस घटना ने एक बार फिर दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि कॉलेज से लौट रही एक लड़की को चलती कार में खींच लिया और बलात्कार करके रास्ते में छोड़ दिया.