देश की राजधानी में डेंगू की पकड़ बढती जा रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान 77 मामलों की पुष्टि होने के साथ ही इस प्रकार के मामलों की संख्या बढकर 1014 पहुंच गयी है.
दिल्ली में पिछले साल की इतनी ही अवधि की अपेक्षा इस साल डेंगू के मामलों में भारी वृद्धि हो रही है. पिछले साल दिल्ली में नवंबर के महीने में एक हजार का आंकडा पार किया था.
डेंगू के कुल 1014 मामलों में से 993 मामले दिल्ली नगर निगम क्षेत्र, 115 नई दिल्ली नगरपालिका क्षेत्र से और बाकि दिल्ली के अन्य क्षेत्रों और दिल्ली से बाहर से आये है. सबसे अधिक 167 मामले निगम के दक्षिण जोन से उसके बाद 151 मामले सेंट्रल जोन और 112 मामले रोहिणी क्षेत्र से आये हैं.
दिल्ली के महापौर पृथ्वी राज साहनी ने दिल्लीवासियों से इस स्थिति से निपटने के लिए सहयोग मांगा है. ऐसी भी सूचनाएं मिली है कि लोग कर्मचारियों को मच्छरों की जांच के लिए घर में नहीं आने दे रहे हैं.
दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी किये गये आंकडों के अनुसार वर्ष 2009 में इस अवधि तक डेंगू के मामलों की संख्या केवल चार थी और इसी प्रकार वर्ष 2008 में 75, वर्ष 2007.21 मामले सामने आये थे.
प्रशासन आगामी राष्ट्रमंडल खेलों को ध्यान में रखते हुए चिंतित है, इसके लिए एक महीना बचा है जो डेंगू मच्छरों के प्रसार की दृष्टि से काफी नाजुक है. वह इसके नियंत्रण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और अब तक इसके मच्छरों के प्रजनन के संबंध में हजारों लोगों को नोटिस दिया जा चुका है.