इस साल अप्रैल से दिसम्बर के बीच शराब की बिक्री से दिल्ली सरकार को 1,707 करोड़ रुपये की आय हुई. इस आय के साथ ही मौजूदा कारोबारी साल में 2,300 करोड़ रुपये की आय का लक्ष्य हासिल करना आसान हो जाएगा.
उत्पाद शुल्क विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक मौजूदा कारोबारी साल के पहले नौ महीनों में इस मद में 23 फीसदी अधिक आय हुई है. पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में इसी मद में 1,372 करोड़ रुपये की आय हुई थी.
अधिकारी ने कहा, ‘उत्पाद शुल्क विभाग ने वर्तमान कारोबारी साल में शराब की बिक्री से 2,300 करोड़ रुपये की आय का लक्ष्य रखा है. साल 2000-01 में इस मद में 560.43 करोड़ रुपये की आय हुई थी. तब से अब तक इस मद में आय चार गुणा बढ़ गई है.’
अधिकारी ने साथ ही कहा कि इस साल कई हिट बॉलीवुड फिल्मों के आने के कारण राज्य में वर्तमान कारोबारी साल के पहले नौ महीने में 66 करोड़ रुपये का मनोरंजन कर हासिल हुआ.