दक्षिण दिल्ली के सरोजनी नगर में राजधानी के पहले स्वचालित मल्टीलेवल पार्किंग का उद्घाटन किया गया. इसकी क्षमता 824 वाहनों की है. इसे देश का पहला और सबसे बड़ा स्वचालित पार्किंग बताया जा रहा है.
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कमलनाथ और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने गुरुवार को 80 करोड़ रुपये की लागत से बने इस पार्किंग का उद्घाटन किया. इस पार्किंग की सुविधा का लाभ लेने के लिए कार मालिक को प्रति घंटे 10 रुपये भुगतान करना होगा.
आठ मंजिली इस इमारत की पहली मंजिल रेस्तरां और आउटलेट्स के लिए है जबकि बाकी मंजिलों पर पार्किंग की व्यवस्था है.