scorecardresearch
 

दिल्ली सरकार ने बढ़ाया ऑटोरिक्शा का किराया

दिल्ली सरकार ने सीएनजी के दामों में बढ़ोत्तरी के बाद आज ऑटोरिक्शा के बढ़े हुए किराए का एलान कर दिया. ऑटोरिक्शा का न्यूनतम किराया अब पहले एक किलोमीटर के लिये 10 रुपए के बजाय पहले दो किलोमीटर के लिये 19 रुपए होगा.

Advertisement
X

दिल्ली सरकार ने सीएनजी के दामों में बढ़ोत्तरी के बाद आज ऑटोरिक्शा के बढ़े हुए किराए का एलान कर दिया. ऑटोरिक्शा का न्यूनतम किराया अब पहले एक किलोमीटर के लिये 10 रुपए के बजाय पहले दो किलोमीटर के लिये 19 रुपए होगा.

Advertisement

पहले दो किलोमीटर के बाद किराये में साढ़े छह रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से बढ़ोत्तरी होगी जो इससे पहले तक साढ़े चार रुपए किलोमीटर था. दिल्ली के परिवहन मंत्री अरविंदर सिंह लवली ने यहां संवाददाता सम्मेलन में ऑटोरिक्शा के किराये की बढ़ी हुई दरों की घोषणा की.

प्रदेश के मंत्रिमण्डल ने कल हुई बैठक में किराया बढ़ाने का फैसला लिया था.

मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने किराये में वृद्धि को जायज ठहराते हुए कहा कि सीएनजी के दामों में बढ़ोत्तरी होने के बाद सरकार के पास किराया बढ़ाने के अलावा और कोई चारा नहीं था.

Advertisement
Advertisement