दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में आठ नए अस्पताल बनवाएगी. साथ ही ग्रामीण इलाकों में स्थित सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डा. अशोक कुमार वालिया ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि इन अस्पतालों का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद शहर में रोगियों के लिए 2,000 बिस्तर बढ़ जाएंगे.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि लोक निर्माण विभाग ने इन अस्पतालों का निर्माण शुरू करने की तैयारी कर ली है.
बयान के अनुसार, 200 बिस्तरों वाले अस्पताल बुराड़ी, मादीपुर, सिरसपुर, हस्तसाल, अम्बेडकर नगर और सरिता विहार इलाकों में बनेंगे जबकि 750 बिस्तरों वाला अस्पताल द्वारका में बनेगा.
बयान में कहा गया है, ‘लोक निर्माण विभाग को तय समय के भीतर निर्माण कार्य पूरा कराने तथा ढांचागत स्थायित्व का ध्यान रखने एवं अस्पतालों के लिए विहित विनिर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया गया है.’