गरीब बच्चों को एडमिशन नहीं देने का एलान करने वाले स्कूलों के खिलाफ दिल्ली सरकार ने डंडा चलाने का फैसला किया है. सरकार ने साफ कर दिया है कि जो स्कूल गरीब बच्चों को दाखिला नहीं देंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इससे पहले दिल्ली के 1350 स्कूलों ने गरीबों को एडमिशन देने से इनकार कर दिया था. करीब सात पब्लिक स्कूल फेडरेशन्स ने नर्सरी और ईडब्ल्यूएस कोटे में दाखिला देने से साफ इनकार कर दिया है.
इन फेडरेशन के तहत दिल्ली के 1350 स्कूल आते हैं. स्कूलों ने अपने इनकार में दलील दी है कि इससे स्कूलों के बजट पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. नाराजगी इस बात को लेकर भी है कि ईडब्ल्यूएस वर्ग में इस बार एससी, एसटी और ओबीसी कोटे को भी शुमार किया गया है.
स्कूलों ने धमकी दी है कि अगर सरकार ने इनकी दिक्कतों का समाधान ना किया तो वो स्कूलों को बंद करने जैसा क़दम भी उठा सकते हैं.