scorecardresearch
 

32 रूटों पर 231 ब्‍लू लाइन बसें चलेंगी: हाईकोर्ट

राजधानी दिल्ली में ब्लू लाइन बसें अभी बंद नहीं होंगी. दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि दक्षिणी दिल्ली के 32 रूटों पर 231 ब्लू लाइन बसें चलती रहेंगी. अदालत ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि जब मामला कोर्ट में था, तो उन्होंने बसें बंद करने की अधिसूचना जारी क्यों की.

Advertisement
X

Advertisement

राजधानी दिल्ली में ब्लू लाइन बसें अभी बंद नहीं होंगी. दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि दक्षिणी दिल्ली के 32 रूटों पर 231 ब्लू लाइन बसें चलती रहेंगी. अदालत ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि जब मामला कोर्ट में था, तो उन्होंने बसें बंद करने की अधिसूचना जारी क्यों की.

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने अधिसूचना जारी की थी कि दिसंबर में सारी ब्लू लाइन बसें दिल्ली की सड़कों से हटा ली जाएंगी. 'किलर बस' के नाम से बदनाम हो चुकी ब्लू लाइन बसों को हटाने का फैसला दिल्ली सरकार ने दो दिन पहले लिया था.

1600 ब्लू लाइन बसें तुरंत हटा ली गई थी. वहीं 800 ब्लू लाइन बसों को 14 दिसंबर तक हटाने का निर्णय लिया गया था. इस बारे में दिल्ली के उप राज्यपाल तेजेंदर खन्ना से मंजूरी मिलने के बाद दिल्ली सरकार ने नोटिस जारी किया था.

Advertisement
Advertisement