scorecardresearch
 

दिल्ली विस्फोट: आडवाणी ने विस्फोट की निंदा की

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर हुए बम विस्फोट के बाद लोकसभा में इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को हर हाल में ढूढ़ निकाला जाना चाहिए और उन्हें कठोर से कठोर दंड देना चाहिए.

Advertisement
X
LK Advani
LK Advani

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर हुए बम विस्फोट के बाद लोकसभा में इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को हर हाल में ढूढ़ निकाला जाना चाहिए और उन्हें कठोर से कठोर दंड देना चाहिए.

आडवाणी ने इस घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम के सदन में बयान के बाद कहा कि संसद के पास राजधानी में इस तरह की घटना घटी है, हम सभी इसकी निंदा करते हैं. हम अपेक्षा करते हैं कि सरकार ने सदन को जो आश्वासन दिया है, वह अपनी एजेंसियों के जरिए इस घटना की जांच कराएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

आडवाणी ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत दुख की बात है कि राजधानी में एक बार फिर इस तरह का हमला हुआ है. यह विश्व के लिए भी चिंता का विषय है कि भारत की राजधानी में इस तरह का हमला हुआ है.

Advertisement

ज्ञात हो कि यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब अमेरिका में 11 सितम्बर, 2001 को हुए हमलों की बरसी करीब है.

आडवाणी ने कहा कि मैं नहीं जानता कि यह हमला 9/11 से कितना जुड़ा हुआ है. लेकिन आतंकवादी अक्सर ऐसी बातें सोचते हैं और ऐसे अवसरों पर इस तरह की हरकतें करते रहते हैं.

आडवाणी ने कहा कि घटना में हताहत हुए लोगों के शोक में और दोषियों को खोज निकालने के लिए पूरा देश एकजुट है. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में सदन की कार्यवाही आज यहीं स्थगित कर दी जाए तो अच्छा होगा.

Advertisement
Advertisement