राष्ट्रीय राजधानी में महत्वाकांक्षी फेज-3 परियोजना के निर्माण के तहत अधिक से अधिक लोगों तक पहुचंने के लिए दिल्ली मेट्रो यमुना पर दो और पुलों का निर्माण करेगी.
यह पुल मुकुन्दपुर-यमुना विहार और जनकपुरी-कालिन्दीकुंज कोरिडोर पर बनाया जाएगा. इस परियोजना को केन्द्र की स्वीकृति मिल गयी है. दिल्ली मेट्रो फेज-3 के तहत राजधानी में 103 किलोमीटर लंबी लाइन का निर्माण करेगी.
इससे पहले दिल्ली मेट्रो ने यमुना नदी पर फेज-1 और फेज-2 के तहत दो पुलों का निर्माण किया है. एक पुल कश्मीरी गेट से शास्त्री पार्क को जोड़ता है जबकि दूसरा पुल इंद्रप्रस्थ से पूर्वी दिल्ली स्थित यमुना बैंक को जोड़ता है. फेज-3 के लिए अनुमति मिलने के बाद दिल्ली मेट्रो ने नदी पर दो पुल बनाने के लिए निविदाएं आमंत्रित की हैं.
टेंडर में बताया गया है कि ओखला बैराज से गुजरने वाले जनकपुरी-कालिन्दीकुंज के बीच बनने वाले इस पुल की लंबाई 85 मीटर होगी. यमुना नदी पर इस पुल में 14 खंभे होंगे.
मुकुन्दपुर-यमुना विहार मेट्रो लाइन पर बनने वाले पुल में 15 खंभे होंगे और इसकी लंबाई 83 मीटर होगी. शहरी बुनियादी ढ़ांचे पर अधिकार प्राप्त मंत्रिमंडलीय समूह ने नौ अगस्त को इस पुल के निर्माण को मंजूरी प्रदान कर दी है.