दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बारहवीं में पढ़ने वाली एक छात्रा को गिरफ्तार किया है. छात्रा के पास से चार सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल भी बरामद की गई हैं.
पुलिस का कहना है कि लड़की हथियारों का सप्लाई करनेवाले गैंग से जुड़ी हुई है. आरोप है कि यह गैंग अलीगढ़ से हथियार लाता था और उसे दिल्ली-एनसीआर में बेचता था.
इस छात्रा के साथ रियाज मोहम्मद नाम का 42 साल का एक शख्स भी पकड़ा गया है. रियाज अलीगढ़ का रहनेवाला है. छात्रा का नाम जैनब मिशा है और वह दिल्ली की रहनेवाली है. 20 साल की जैनब ओपन स्कूल से बारहवीं की पढ़ाई कर रही है.
जैनब मिशा और रियाज दोनों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने वजीराबाद के पास ब्रिजपुरी से कल शाम गिरफ्तार किया है. दोनों से स्पेशल सेल कड़ी पूछताछ कर रही है.