पूरे देश पर पड़ रही महंगाई की मार से कुछ निजात दिलाने के लिए दिल्ली सरकार ने बीपीएल और अंत्योदय परिवारों को 40 रूपये सस्ता रसोई गैस देने का फैसला किया है. वहीं, डीजल पर प्रति लीटर कीमत सबके लिए 37 पैसे घटा दी गई.
दिल्ली में अब सभी उपभोक्ताओं को डीजल 40.75 रूपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा वहीं बीपीएल और अंत्योदय योजना के दायरे में आने वाले परिवारों को 355.35 रूपये में गैस सिलिंडर मिलेगा.
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि रसोई गैस सिलिंडर बीपीएल और अंत्योदय योजना के दायरे में आने वाले परिवारों को 40 रूपये कम में मिलेगा, जबकि डीजल पर प्रति लीटर 37 पैसा कम चुकाने होंगे. गैस सिलिंडर पर सब्सिडी से करीब पांच लाख गरीब परिवारों को लाभ होगा.