राजधानी दिल्ली में एक तरफ चढ़ता पारा गिरने का नाम नहीं ले रहा और दूसरी तरफ पानी की किल्लत ने जीना मुहाल कर दिया है.
साउथ दिल्ली के पॉश इलाके भी पानी की किल्लत की चपेट में हैं. आरके पुरम वॉर्ड 168 में लोगों को पानी के लिए दूसरे इलाकों में भटकना पड़ रहा है. एक बाल्टी पानी के भरने के लिए घंटों लाइन लगाना पड़ता है.
वॉर्ड 168 पॉश इलाका है, लेकिन यहां कुछ झुग्गी बस्तियां भी हैं. इस वॉर्ड के निगम पार्षद के मुताबिक झुग्गी बस्तियों का हाल और बुरा है. कहीं गंदा पानी आ रहा है तो कहीं पानी की सप्लाई ही नहीं है. निगम पार्षद इलाके की इस हालत के लिए विधायक को दोषी ठहरा रहे हैं.
पानी का इंतजाम पार्षद के दायरे से बाहर है और विधायक लोगों की परेशानी सुनने को तैयार नहीं हैं. इस बदइंतजामी का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है.