पहले संस्करण की सफलता के बाद देश में मेन्स फैशन वीक राजधानी में 27 और 29 अगस्त के बीच आयोजित किया जायेगा.
पहले वेन ह्यूसेन इंडिया मेन्स वीक का आयोजन यहां पिछले साल सितंबर में किया गया था. पेरिस, लंदन और न्यूयार्क के बाद दिल्ली चौथा शहर है, जहां मेन्स फैशन वीक का आयोजन किया जा रहा है.
एफडीसीआई के अध्यक्ष सुनील सेठी ने एक बयान में कहा कि दूसरा मेन्स फैशन वीक विश्वस्तरीय आयोजन होगा, जो भारतीय प्रतिभाओं के लिए बहुत अच्छा होगा. यह डिजाइनर, मॉडल्स और कोरियोग्राफरों के लिए फायदेमंद होगा.