दिल्ली में सोमवार सुबह सर्दी के साथ ही घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग ने हालांकि दिन में आसमान साफ रहने की सम्भावना जतायी है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक अधिकतम तापमान तकरीबन 27 डिग्री के आस-पास रहने की सम्भावना है. न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से दो डिग्री सेल्सियस ऊपर था.
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्यियस दर्ज किया गया था.